सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल सिंगरौली-मोरवा की नेहा जैन को सम्मानित किया। एनसीएल मुख्यालय में शुक्रवार को सीएमडी भोला सिंह, निदेशक (तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा एवं निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) एस एस सिन्हा ने नेहा जैन एवं परिजनों से भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सीएमडी ने परिजनों से रूबरू होते हुए कहा कि बच्चों की सफलता में परिवारवालों का अहम योगदान होता है। उन्होने सुश्री नेहा जैन से कहा कि आप यहाँ के बच्चों के लिए एक प्रेरणा व रोल मॉडल हैं। यह हम सभी सिंगरौलीवासियों के लिए गौरव का क्षण है। गौरतलब है कि नेहा जैन ने यूपीएससी-2021 की परीक्षा में 152 वां स्थान हासिल किया है । उन्होने सिंगरौली – मोरवा के क्राइस्ट ज्योति स्कूल से पढ़ाई की है। उनके पिता प्रेम जैन पेशे से व्यवसायी है एवं माता राजबाला जैन गृहणी है । एनसीएल परिवार नेहा जैन को उनकी सफलता पर बधाई देता है।