सोनभद्र, सिंगरौली/ भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के सीएमडी अमित बेनर्जी ने सीएमडी, एनसीएल भोला सिंह , निदेशक(तकनीकी/संचालन एवम कार्मिक), एनसीएल डॉ अनिंद्य सिन्हा तथा निदेशक(सी&एम), बीईएमएल एम वी राजशेखर के साथ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की निगाही परियोजना का दौरा किया ।
इस दौरान उन्होंने खदान में मशीनों के संचालन को करीब से देखा और एनसीएल प्रबंधन के साथ कम्पनी में तैनात बीईएमएल की मशीनों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
सीएमडी श्री बेनर्जी के साथ एनसीएल प्रबंधन ने खदानों में तैनात मशीनों के प्रदर्शन, रखरखाव व कम्पनी की नई योजनाओं के बारे में भी विस्तृत चर्चा की । खदान जाने से पूर्व सभी आगंतुकों ने निगाही 132 केवीए सब स्टेशन का दौरा किया । यहाँ पर मुख्य प्रबंधक (वि एवं या) श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा ने निगाही सब स्टेशन एवं 50 मेगा वॉट सोलर प्लान के संचालन से संबंधित संक्षिप्त जानकारी दी । निगाही दौरे के उपरांत सभी अतिथियों ने एनसीएल, जयंत के रमणीक रोज़ गार्डन की प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद लिया । ग़ौरतलब है कि भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड(बीईएमएल) एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक, में है। यह कंपनी अर्थ मूविंग, परिवहन व खनन उद्योग में उपयोग में आने वाले विभिन्न प्रकार के भारी उपकरण बनाती है । एनसीएल में बीईएमएल द्वारा निर्मित अनेक भारी मशीने तैनात हैं ।