चंदौली / जिला प्रशासन को मिले प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर लगभग दो बजे महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में बन रहे हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से कार से मंच तक जाएंगे। सीएम यहां जिले की कई प्रमुख योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा 6 नवंबर को तय हो गया है। इसके लिए आधिकारिक तौर पर प्रोटोकॉल भी आ गया है। मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय के महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज परिसर के प्रांगण में आ रहे हैं और यहीं पर कई करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने के साथ साथ सरकार की उपलब्धियां भी गिनाएंगे। वह जिले के अफसरों के साथ मीटिंग करके समीक्षा भी करेंगे।
जिला प्रशासन को मिले प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर लगभग दो बजे महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में बन रहे हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से कार से मंच तक जाएंगे। सीएम यहां जिले की कई प्रमुख योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं बच्चों का अन्नप्रासन भी कराएंगे। इसके बाद सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद वह अफसरों संग बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करके आवश्यक दिशा निर्देश देने की कोशिश करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पौने पांच बजे अंधेरा होने के पहले हेलीकॉप्टर से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।