धनबाद। 16.जून से 30 जून2025 तक चलने वाले देशव्यापी स्वच्छता पखवाड़ा- 2024 के अंतर्गत आज बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक का आयोजन एनएकेसी परियोजना तथा महाप्रबंधक कार्यालय के समीप किया गया, जहां क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मकचारियों के साथ ही काफी संख्या में आसपास के नागरिक भी उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक में प्रस्तुती नासिर खान और उनकी टीम द्वारा दी गयी। इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंन्धक श्री गणेश चंद साहा एवं कोयला भवन मुख्यालय से महाप्रबंन्धक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध श्री बिद्युत साहा के साथ ही क्षेत्रीय उप महाप्रबंधक श्री जयंत कुमार जायसवाल एवं क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री अमित महतो आदि उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी तरफ बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र के चिकित्सालय, आवासीय कॉलोनी, खदानों में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस अभियान में क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक) श्री नागेन्द्र यादव , प्रबंधक (कार्मिक) सहित कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए । क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक) ने कहा कि, स्वच्छता अपनाकर हम अपने जीवन को और खुशहाल बना सकते हैं।