नगर पालिका में कागजों पर चला गड्ढा मुक्त सड़क का दावा- आशुतोष कुमार

Spread the love

-पूरे नगर के अंदर अधिकांश जगहों पर सड़कों की स्थिति हो चुकी है जर्जर

सोनभद्र। बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के साथ नगर पालिका स्थित न्यू कॉलोनी में स्थानीय लोगों ने सड़क(रास्ते) को लेकर प्रदर्शन किया। आशु दुबे ने कहा कि लगातार जर्जर सड़कों को लेकर एवं उसकी दुव्र्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन के कानों पर मानो जू नही रेंग रही। नगर के अंदर गलियों , सड़कों, मोहल्ले किसी भी ओर अगर आप चले जाएं तो आप देख सकते हैं कि सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है । दूसरी अगर देखा जाए तो जो ग्राम नगर पालिका में जुड़े हुए हैं वहां की स्थिति तो और भी ज्यादा दयनीय है जहां पर पूर्व में बने वार्डों की व्यवस्था नगर पालिका नहीं कर पा रही है, नए वार्डाे की स्थिति इससे भी ज्यादा खराब है। आशु दुबे ने कहा कि अगर इस पर जल्द कार्यवाही नहीं कराया जाता है तो इसको लेकर हम नगर पालिका सोनभद्र पर भी प्रदर्शन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी। क्योंकि आम जनमानस के हितों का कार्य कांग्रेस पार्टी लगातार करती रहती है और आगे भी करती रहेगी। 

स्थानीय निवासी एडवोकेट राकेश अरिमर्दन ने कहा कि न्यू कॉलोनी की सड़क जहाँ से शुरू होती हैं वहाँ से लेकर पकरी तक क्षतिग्रस्त हो चुकी है आए दिन महिलाएं ,लोग इसमें गिर भी जाया करते हैं सड़कों की स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि हम सब का चलना भी दुर्लभ हो गया है, स्थानीय निवासी एडवोकेट रोशन अली ने कहा कि इस विषय में मौखिक रूप से नगर पालिका से कहा भी गया है लेकिन नगर पालिका का ध्यान इस ओर नहीं है आमजनमानस की हितों को नगर पालिका ध्यान नहीं दे रही है और हम लोग रोज परेशानियों को जूझ रहे हैं, स्थानीय निवासी एडवोकेट अशोक तिवारी  ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस विषय पर ध्यान नहीं दे रहे हैं रोजाना गड्ढा मुक्त सड़क की बात कही जाती है लेकिन यह सड़क पूर्ण रूप से गड्ढा युक्त हो चुकी है ,स्थानीय निवासी मनीष जायसवाल ने कहा कि जिस मार्ग से आवागमन ज्यादा रहता है वहां पर नगर पालिका प्रशासन को स्वयं संज्ञान में लेकर कार्यदाई संस्था से को काम कराना चाहिए लेकिन इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में कांग्रेस नेता ओम प्रकाश राम ,मक्खन अग्रवाल,पंकज मिश्रा, राजन सोनी, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दयाराम प्रजापति, युवा कांग्रेस के विधानसभा राबट्र्सगंज उपाध्यक्ष मिथिलेश पासवान ,मदन मौर्या, वरुण पाठक रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.