टाइनी टोट्स स्कूल द्वारा आयोजित क्रिसमस कार्निवाल का किया गया क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक द्वारा उदघाटन

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली/ एनटीपीसी विंध्याचल के टाइनी टोट्स स्कूल द्वारा टाइनि टोट्स स्कूल परिसर में क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या मे स्कूल के बच्चो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी बच्चों एवं शिक्षकगणों द्वारा आकर्षक विभिन्न स्टाल लगाया गया था तथा उनकी साज-सज्जा भी आकर्षक ढंग से की गई थी, जो बहुत ही लुभावनी थी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनटीपीसी-लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) प्रवीण सक्सेना एवं श्रीमती नीलम सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार एवं अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार एवं अन्य महाप्रबंधकगण के साथ-साथ सुहासिनी संघ की पदाधिकारी एवं सदस्याएं भी उपस्थित रहीं उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर एनटीपीसी-लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) प्रवीण सक्सेना ने अपने उद्बोधन मे सभी बच्चों को मेरी क्रिसमस की बधाई दी एवं बच्चों द्वारा आकर्षक ढंग से सजाये गए विभिन्न स्टालों का विजिट कर सराहना भी की।
इसके पूर्व एनटीपीसी-लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) प्रवीण सक्सेना एवं श्रीमती नीलम सक्सेना का देश के सबसे बड़े विद्युतगृह विंध्याचल परियोजना के अतिथि गृह सूर्या भवन मे परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार एवं अन्य महाप्रबंधकगणों द्वारा अभिनंदन किया गया।
अंत में प्रस्थान से पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा अतिथि गृह सूर्या भवन के प्रांगण मे पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.