ननिहाल आए बालक की जरगो नहर में डूबने से मौत 

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के खुटहा गांव में स्थित अपने ननिहाल में आए आठ वर्षीय बालक की गुरूवार को देर शाम जरगो बाध से निकली जरगो मेन कैनाल में डूबने से मौत हो गई । बालक का शव लगभग दस बजे रात्रि को जरगो मेन कैनाल बंद कराकर उसमें से निकाला गया।चौकी प्रभारी इमलिया चट्टी महेन्द्र पटेल ने बताया की 8 वर्षीय आसिफ पुत्र हैदर अली निवासी शिवकुटी थाना बबुरी चंदौली अपने स्वजनो के साथ अपने ननिहाल खुटहा गांव में रफी मुहम्मद के यहां आया हुआ था ।

गुरूवार की शाम को जरगो मेन कैनाल नहर के किनारे शौच करने गया और पानी छूने के लिए नहर में उतरा की फिसलन होने के कारण बालक का पैर फिसल गया और नहर में जा गिरा उस समय नहर खुला हुआ था।

बताया जाता हैं की जब देर शाम तक आसिफ घर पर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन शुरू कर दिए तो पता चला की नहर की तरफ गया था।इस पर देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे चौकी प्रभारी ने  किसान कल्याण समिति जरगो कमांड समिति के लोगों से बात कर नहर  को बंद कराया गया और नहर में बालक के शव की तलाश की गई तो लगभग दस बजे रात शव बरामद हुआ।चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया।वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.