08 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान
चन्दौली । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली से डॉoवाईoकेoराय मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली द्वारा झंडी दिखाकर “पल्स पोलियो अभियान” की रैली निकाली गई । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान पूरे प्रदेश के साथ-साथ जनपद चंदौली में की दिनांक- 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलाया जाएगा इस अभियान के दौरान 0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा।इस अभियान के दौरान जनपद चंदौली में जीरो से 5 वर्ष के कल 3 लाख 25 हजार बच्चों को आच्छादित करते हुए पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई जाएगी इसके लिए 1048 बूथ बनाए गए हैं बूथ के दौरान छूटे हुए बच्चों को एoएनoएमo,आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर पोलियो की ड्राप पिलाएगी ।
रैली में यथार्थ नर्सिंग इंस्टिट्यूट के बच्चों ने प्रतिभाग़ किया।इस रैली में डॉoअमित कुमार दुबे- जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉoप्रेम प्रकाश उपाध्याय- प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, प्रमोद कुमार गुप्ता खंड विकास अधिकारी सदर चंदौली, अजय उपाध्याय-डीoएमoसीo यूनिसेफ,आसिफ कलाम-भीoसीoसीoएमo बृजेश सिंह-एoडीoओo पंचायत, विनीत कुमार -एoआरoओo चंदौली, प्रवीण कुमार -बीoपीoएमo ,मोहम्मद असलम- बीoएमoसीo एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे l