चन्दौली : तृतीय जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Spread the love

चन्दौली/ तृतीय जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग (ट्रायल) प्रतियोगिता का आयोजन जनपद चंदौली के पीडीडीयू-पड़ाव मार्ग स्थित ऍम आर शेट जयपुरिया स्कूल पड़ाव केंपस में चंदौली जिला रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में जयपुरिया स्कूल, सनबीम मुगलसराय, एमजी अकैडमी, सेंट जोसेफ, सेंट जॉन्स चंदौली, सेंट मैरी मुगलसराय  इत्यादि विद्यालयों से 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया। 

चन्दौली जिला रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिला सचिव विपिन अग्रहरि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में  सिद्धार्थ गुप्ता महिला वर्ग में तन्वी सिंह प्रथम द्वितीय स्थान तमन्ना गुप्त तृतीय स्थान समृद्धि चौरसिया अंडर 16 आदित्य शर्मा, द्वितीय स्थान करण कुमार सिंह, तृतीय स्थान प्रियांशु चौधरी, महिला वर्ग में अंशिका गुप्ता प्रथम स्थान, परी द्वितीय स्थान, बब्या अग्रवाल, 16 अबब प्रथम स्थान, अरशद द्वितीय स्थान, शशांक उपाध्याय इनलाइन प्रथम, राघव मल्होत्रा,  खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीते। इन खिलाड़ियों का चयन. मुखिया ऑफिशल गौरव शर्मा, अजय गुप्ता, कुमार नंद जी, विवेक सिंह चौहान, जावेद खान, राजेश यादव, सजीवन यादव. सुमन त्रिपाठी, रमजान अली, इरशाद आलम, ने

 माह में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया । इस जिला स्तरीय (स्टेट ट्रायल) प्रतियोगिता का उद्घाटन अम आर सेट जयपुरिया स्कूल पड़ाव,  विद्यालय के प्रिंसिपल. आशीष सक्सेना जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर पटेल,जिला ओलंपिक संघ सचिव पीपी यादव, जिला स्केटिंग संघ अध्यक्ष विवेक जायसवाल,स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली तथा चंदौली बॉक्सिंग संघ के सचिव कुमार नन्दजी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व क्लैपिंग के साथ खेल का शुभारंभ करवाया गया।

सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के दौरान अपने हुनर को दिखाते हुए अपने-अपने वर्ग में जीत हासिल की जिसमें प्रथम विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। इस प्रतियोगिता में ऑफिशियल की भूमिका में गौरव शर्मा, सुमन त्रिपाठी, विवेक हमारे मुख्य कोऑर्डिनेटर विजय कुमार गुप्ता जी  इत्यादि रहे।  इस दौरान विजय गुप्ता,ऋषिकेश श्रीवास्तव, अजित कुमार तथा विद्यालय के अध्यापक  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.