खुर्जा परियोजना में प्रमाणन कार्यक्रम किया गया आयोजन

Spread the love

 बुलंदशहर। खुर्जा परियोजना में दिनांक 11.11.2024 को खुदरा बिक्री सहयोगी (रिटेल सेल्स एसोसिएट) प्रमाणन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पाठ्यक्रम तीन माह का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम था, जिसे सेवा-टीएचडीसी द्वारा प्रायोजित किया गया था और प्रशिक्षण की व्यवस्था मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेरठ द्वारा की गई थी। इस प्रशिक्षण के लिए खुर्जा परियोजना से प्रभावित गाँवों के कुल 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया था। 

पाठ्यक्रम के सफल समापन के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें इस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले छात्रों को खुर्जा परियोजना के कार्यपालक निदेशक  कुमार शरद के द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किए गए। 

उन्होंने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के व्यावसायिक पाठ्यक्रम पूरे कर लेने से ग्रामीण विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनेंगे एवं उनके लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक विकास के कार्य खुर्जा परियोजना के द्वारा भविष्य में भी जारी रहेंगे।  कुमार शरद ने अपने संबोधन में सेवा-टीएचडीसी और मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के इस संयुक्त प्रयास की सराहना की।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.