देश के नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत, युवा देश और समाज के विकास के लिए नशाखोरी की प्रवृत्ति से रहे दूर: कोशल किशोर
लखनऊ/ केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री कोशल किशोर ने कहा है कि केन्द्र सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार ने रोजगार सृजन के लिए कई नए मंत्रालयों का गठन किया है। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी हाथ बिना रोजगार और काम के न रहेें। श्री किशोर आज लखनऊ में रोजगार मेला-द्वितीय चरण के अन्तर्गत केन्द्रीय रिवर्ज पुलिस बल, ग्रुप केन्द्र के प्रगण में नव चयनित विभिन्न विभागों के अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे थें । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से प्रगति हुई। उन्होने कहा कि देश के नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है। युवाओ की प्रतिभा और ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। केन्द्र सरकार रोजगार सृजन को प्राथमिकता दे रही है।
उन्होने कहा कि आज जिन विभिन्न 14 विभागो के 238 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये है। वे अपनी सफलता के बारे मे वे अन्य लोगों को बताकर उन्हे भी प्रेरित करे, ताकि वे भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओे में परिश्रम कर लक्ष्य को प्राप्त कर सके। श्री किशोर ने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य से विचलित होने की आवश्यकता नही हैै, वे उद्देश्य बनाकर आगे बढ़े तो सफलता निश्चित मिलेगी। उन्होने नवचयनित अभ्यार्थियो से देश के विकास के लिए ईमानदारी के साथ कार्य करने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि जो लोग प्रतियोगी परीक्षा को पास नही कर पाते है उन्हे निराश होने की आवश्यकता नही है। सरकार ने स्वरोजगार की दिशा में अवसर प्रदान किये है जिनका लाभ उठाकर वे उद्ययम शुरू करे और अन्य लोगो को रोजगार दे सकते है।
आज सी0आर0पी0एफ0 प्रगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बी0एस0एफ0, आई0टी0बी0पी0, पोस्टल डिपार्टमेन्ट, रक्षा एन0सी0सी0, असम राईफल, रेलवे, सशस्त्र सीमा बल, बैकिंग क्षेत्र सहित अन्य विभागो के अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
केन्द्रीय मंत्री ने युवाओं से नशा करने की प्रवत्ति से दूर रहने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि नशा के कारण न केवल शारिरिक बल्कि मानसिक नुकसान भी होता है इसलिए नौजवान नशे की लत से दूर रहकर एक स्वस्थ्य दिमाग और स्वस्थ्य शरीर रखकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकते है। उन्होने लोगो से आगामी 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर नशाखोरी से दूर रहकर संकल्प लेने का आवाहन किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र के उप महा निरीक्षक एस पी सिंह ने अथितियों का स्वागत किया.
गौरतलब है कि आज देश के 45 शहरों में 71,000 से ज्यादा युवाओ को अलग अलग नियुक्ति पत्र वितरित किए गए है। रोजगार मेला के पहले चरण में 22 अक्टूबर को 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए थे. केंद्र सरकार का 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है. आज के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और विशाल रोजगार कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होने युवाओं का उत्साह वर्धन किया ।