कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर केंद्रीय संचार ब्यूरो ने राजधानी में लगाई दो दिवसीय विशेष चित्र प्रदर्शनी
चित्र प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से वीरों की शौर्य गाथा को किया गया याद
लखनऊ/ कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन कर कारगिल युद् में शहीद हुए वीर योद्दाओं को याद किया जा रहा है। इसी क्रम में उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फ्लोरेंस नाईटेंगल इंटर कॉलेज, त्रिवेणी नगर में एक विशेष दो दिवसीय ‘’कारगिल चित्र प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया। चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनता और स्कूल के छात्र -छात्राओं को कारगिल के वीर सपूतों के बारे में जानकारी दी गई कि कैसे उन्होंने अपनी जान न्यौछावर कर मातृभूमि के प्राणों की रक्षा की। चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन आईटीबीपी के उपमहानिरीक्षक के संजय कुमार ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए के संजय कुमार ने कहा कि देशभक्ति का ये मतलब नहीं कि आप वर्दी ही पहनें और सेना में ही शामिल हो तभी आप देशभक्त कहलाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य समाज में आपको सौंपा गया है उसे पूरी निष्ठा से करना भी देशभक्ति है। आईटीबीपी के उपमहानिरीक्षक ने कहा कि युद्ध के दौरान जवानों को एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए उपकरणों और ट्रांसपोर्टेशन की आवश्यकता होती है इसलिए इस उद्योग में काम करने वाले लोग भी देशभक्त है। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि देशभक्ति का जज्बा सिर्फ साल के कुछ ही दिनों न रहकर सदैव दिल में रहना चाहिए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए समाजसेवी दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि यह कार्यक्रम कारगिल के वीर जवानों को याद करने और उनके सम्मान में आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों के डिफेंस सेक्टर में कैरियर बनाने के लिए तत्पर रहना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रदेश भर में ऐसी चित्र प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है , जो उन सभी बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने हमारे प्यारे राष्ट्र की ‘आन, बान और शान’ को बनाए रखने के लिए वीरता का प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शनी सभी को, खासकर युवा पीढ़ी को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सागर द्वारा विद्यार्थियों के बीच खेल प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराकर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर मुख्य अतिथि के हाथो सम्मानित किया गया।