दो नामजद दो अज्ञात के विरुद्ध पीड़ित शिक्षक ने दर्ज कराया एफ आई आर
अहरौरा, मिर्जापुर/ बुधवार कि सुबह लगभग आठ बजे घर से अपने विद्यालय जा रहे शिक्षक को पीटने के आरोप में पीड़ित शिक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने दो नामजद दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
बता दें की बुधवार को सुबह अपने विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर जा रहे शिक्षक अखिलेश कुमार सिंह को विद्यालय से कुछ ही दूरी पर नदी के पास घात लगाकर बैठे कुछ मनबढ़ युवकों ने हमला कर लाठी डंडे से पीट दिया था ।शिक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने अहरौरा थाने में लिखीत तहरीर देते हुए बताया की उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर अहरौरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हूं। बाइक से सुबह अपने विद्यालय जा रहा था की विद्यालय से थोड़ी ही दूर पर पहले से घात लगाकर बैठे विवेक सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह, अंकित सिंह पुत्र फेकू सिंह सहित दो अज्ञात समस्त निवासी जुड़ुई अहरौरा द्वारा आकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने लगें, मेरे चीखने चिल्लाने पर आस पास के लोग दौड़े तो मनबढ़ युवक गाली गलौज देते हुए भाग गए। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि शिक्षक अखिलेश सिंह के तहरीर पर बीएनएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।