व्यापार मंडल के सदस्यों ने ली कांग्रेस की सदस्यता 

Spread the love

वाराणसी / उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी ने बनारस व्यापार मंडल( हडहासराय) के महामंत्री अजहर आलम अज्जू को दर्जनों साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई। सदस्यता ग्रहण करते समय मुख्य रूप से लल्लापुरा पार्षद प्रिंस राय खगोलन एंव वाराणासी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर उपस्थित थे। 

व्यापारी नेता अजहर आलम अज्जू के साथ इरफान ,राहुल,मनोज,अभिषेक, नईम, बंटी,वसीम,राकेश,शमसेर, तौसीफ,निषाद, कैफ़ी ,शालिम,गुड्डू वर्मा,सनी,सैफ,जुनैद,अभिनव सहित कई दर्जनों व्यापारियों ने अजहर आलम अज्जू के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।हाल ही में अजहर आलम अज्जू ने व्यापार मंडल के चुनाव में भारी मतों से विजयी हुए थे तब से लगातार व्यापारियों के लिए उनके हक की आवाज उठाते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.