अपर जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
चन्दौली/ आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर गुरुद्वारा पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर एवं मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। खुशी की उड़ान संस्था द्वारा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम और रामकृष्ण इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का साथ साथ आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश ज्ञानप्रकाश शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।इस दौरान उन्होंने सभी से रक्तदान और मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में खुशी की उड़ान संस्था और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में रामकृष्ण इंटर कालेज के बच्चों की प्रमुख भूमिका रही।रामकृष्ण इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गईं और मतदान के लिए शपथ भी दिलाई गई।इस कार्यक्रम में खुशी संस्था की प्रमुख सारिका दुबे,बीएचयू से डा आशुतोष,अनिल जी और एडुलिडर ग्रुप से सचिन कुमार सिंह/निशा सिंह व संजय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।