ग्रामीणों को ठंड से निजात दिलाने हेतु एनटीपीसी रिहंद द्वारा वितरित किया गया कंबल 

Spread the love

बीजपुर , सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद के नैगम सामाजिक दायित्व अनुभाग द्वारा म्योरपुर ब्लॉक के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान के सहयोग से जरूरतमन्द ग्रामीणों को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  संजीव कुमार गोंड   राज्य मंत्री – समाज कल्याण मंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग, उत्तर प्रदेश ने किया। इस अवसर में  पंकज मेदिरत्ता महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)  द्वारा   मंत्री  का सम्मान तुलसी के पौधे  तथा अंगवस्त्र देकर किया गया । इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर एवं ब्लॉक प्रमुख चोपन भी उपस्थित थे । 

ग्रामीणों को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से एनटीपीसी रिहंद द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 450 लाभार्थियों को कंबल वितरित किया गया।  मंत्री  ने एनटीपीसी रिहंद की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा कर कहा कि ऐसे दूरस्थ स्थान पर एनटीपीसी जैसे संगठन ही है जो अपने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत लोगों कि उन्नति के लिए कार्य करती हैं ।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)  पंकज मेदिरत्ता, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  रवीन्द्र सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन)  सत्यनारायण बहेरा, उप प्रबन्धक (मानव संसाधन)  अरविंद कुमार शुक्ल, कार्यपालक (नैगम सामाजिक दायित्व)  मोक्षदा जोगी के साथ-साथ गाँव के अन्य संभ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published.