भदोही उप जिलाधिकारी डॉ कृपाशंकर पांडेय व तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति द्वारा ग्राम बूढ़ा पट्टी में किया गया कम्बल वितरित
भदोही / शीतलहरी व कडा़के की ठण्ड के मध्य जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश के क्रम में तहसील भदोही उप जिलाधिकारी डॉ कृपाशंकर पांडेय व तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति द्वारा ग्राम बूढ़ा पट्टी में वृद्धजनों व असहाय लोगों में कम्बल वितरित किया गया ।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि ठंड के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न चौराहों व महत्वपूर्ण स्थलों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई है तथा सभी नगरीय निकायों में स्थाई/ अस्थाई रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है ।जनपद के अन्य तहसीलों में भी वृद्धजनों, गरीबों व असहाय लोगों को कंबल एवं गर्म वस्त्र का वितरण कर उनकी सेवा किया जा रहा है। भदोही उप जिलाधिकारी डॉ कृपा शंकर पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में हम लोगों द्वारा वृद्धजनों, असहायों ,गरीबों के मध्य कंबल व वस्त्र वितरण का सेवा कार्य किया जा रहा है जिससे आत्मिक संतुष्टि प्राप्त होती है।