रेणुकूट। हिण्डाल्को तरंगिनी महिला मण्डल रेणुकूट द्वारा शीतलहर के मद्देनज़र रेणुकूट की नगरीय बस्ती में तरंगिणी महिला मण्डल द्वारा कंबल वितरण किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को शीतलहर से बचाव हेतु प्रयास करना था।
इस दौरान कुल 600 जरुरतमदों को कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर तरंगिणी महिला मण्डल रेणुकूट की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी नागेश, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती पूनम रॉय एंव अन्य सदस्यगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
तरंगिणी महिला मण्डल रेणुकूट की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी नागेश ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा समूह सदैव जनसेवा के उन कार्यों में तत्पर रहता है जिससे वास्तविक रूप से गरीबों तक मदद पहुंचे सके और उन्हें लाभ मिल सके। इस मौके पर हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग की सक्रिय सदस्य- रेखा मिश्रा, अन्जुला साहनी व अन्य का सराहनीय योगदान रहा।