नौगढ़ में सड़क हादसे में मजदूर की दुखद मृत्यु, सर पर नहीं था हेलमेट
नौगढ़। नौगढ़- सोनभद्र मार्ग पर मझगावां राजवाहा पर बीती रात दौड़ती गाय से टकराकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घर वालों ने 108 एंबुलेंस पर लादकर सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को सुबह पोस्टमार्टम हेतु जिला हास्पिटल भेज दिया। नौगढ़ थाना क्षेत्र के मझगावां निवासी संजय कोल (42) स्व. रामप्यारे पेशे से मजदूर था, वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था।
वह मंगलवार को रात में तेंदुआ गांव के चटृटी से घरेलू सामान लेने निकला था। सामान लेकर वह घर आ रहा था। मोटरसाइकिल जैसे ही राजवाहा पर पहुंची, अचानक एक छोर से दूसरे छोर पर दौड़ती हुई जा रही गाय से उसकी बाइक टकरा गई और घिसटता हुआ काफी दूर तक चला गया। सिर पर हेलमेट नहीं होने से उसका सर फट गया था। संजय के सिर में गंभीर चोट आई थी। परिजनों ने रात में ही एंबुलेंस पर लादकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद परिजनों के साथ मृतक की पत्नी सरिता का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक अपने पीछे बेटी नंदिनी (11) और दो बेटे विश्वजीत (17), ब्रह्मजीत (14) को रोता बिलखता छोड़ गया है।