BHU Hospital: अब BHU में कर्मचारियों के बैग ले जाने पर लगा प्रतिबंध

Spread the love

BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल में मरीजों के जांच, इलाज में इस्तेमाल होने वाले उपकरण लंका के मेडिकल स्टोर पर धड़ल्ले से बिक रहे हैं। 5 दिन पहले ही एक ऐसा मामला सामने आया है। इसके बाद बीएचयू अस्पताल प्रशासन ने डयूटी पर आने वाले कर्मचारियों के लिए किसी भी तरह का कोई बैग लेकर आने पर प्रतिबन्ध लगा दी है। 

अस्पताल प्रशासन ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है। अब कर्मचारी डयूटी के दौरान केवल पानी का बॉटल, टिफिन बॉक्स ही लेकर अस्पताल आ सकेंगे। अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों को इसकी निगरानी करने को भी कह दिया गया है।

बीएचयू अस्पताल में दलालों और चोरों का गिरोह सक्रिय है। अब तक कई बार दलालों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा है, जिनके पास से मेडिकल उपकरण, ग्लब्स भी बरामद किये गए हैं। अस्पताल में पर्चा काउंटर के सामने एक डिस्पले बोर्ड भी लगाया गया है, जहां दलालों, चोरों की तस्वीर भी दिखाई जा रही है। साथ ही ऐसे लोगों से बचने की सलाह और कहीं दिखने पर सूचना देने का संदेश भी जारी किया गया है। 

सूत्रों के मुताबिक पिछले सप्ताह ही लंका के मेडिकल स्टोर पर बीएचयू का ग्लब्स बिकने की शिकायत सामने आई थी। मामले की जांच कराई गई तो यह सही पाया गया। अब 2 मई को अस्पताल के सहायक कुलसचिव एवं प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत साहा ने जो आदेश जारी किया है, उसमें सभी कर्मचारियों को डयूटी पर आने के दौरान किसी तरह का हैंड बैंक, पिट्ठू बैग, कैरी बेग आदि सामान न लाने को कहा गया है।

अधिकारी ने कहा

अस्पताल में समय-समय पर चलने वाले अभियान में दलाल पकड़े गए हैं। पिछले सप्ताह भी एक दलाल पकड़ा गया था, जिसके पास से कुछ चिकित्सकीय सामग्री पाई गई थी। पहले की तुलना में अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई हैं। सुरक्षाकर्मियों को निगरानी अधिक करते रहने को कहा गया है। – प्रो. शिवप्रकाश सिंह, चीफ प्रॉक्टर बीएचयू

Leave a Reply

Your email address will not be published.