मनोज पांडेय
प्रयागराज। गोर्वधन पुरी पीठाधीश्वर विद्वत वरिष्ठ जगद्गुरु शंकराचार्य अधोक्षजानंद देवतीर्थ महाराज के माघ मेला शिविर के लिए मंगलवार को मेला क्षेत्र में विधि विधान के साथ भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। शंकराचार्य देवतीर्थ की गरिमामयी उपस्थिति में श्रद्धालुओं ने वैदिक रीति से शिविर के लिए भूमि पूजन किया। ज्योतिष पीठ के आचार्य छोटे लाल मिश्र के नेतृत्व में विद्वान आचार्यों ने स्वस्ति वाचन किया और विधि विधान से भूमि पूजन का अनुष्ठान सम्पन्न कराया। जगद्गुरु अधोक्षजानंद देवतीर्थ का शिविर माघ मेला क्षेत्र स्थित झूंसी पुलिस स्टेशन के पास त्रिवेणी मार्ग की दक्षिण पटरी पर स्थित है। शिविर प्रबंधक के अनुसार शिविर में यज्ञशाला, जगद्गुरु की कुटिया और पांडाल आदि का निर्माण कार्य तीब्रगति से प्रारम्भ कर दिया गया है। शिविर का संचालन 14 जनवरी मकर संक्रांति से प्रारम्भ होकर 25 फरवरी माघ पूर्णिमा तक चलेगा। इस दौरान वहां कई धार्मिक अनुष्ठान और सामाजिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
भूमि पूजन से पूर्व श्रद्धालुओं ने जगद्गुरु शंकराचार्य अधोक्षजानंद देवतीर्थ का विदेश यात्रा से प्रयागराज आगमन पर भव्य स्वागत किया। गौरतलब है कि जगद्गुरु देवतीर्थ नवंबर 2021 से 12 ज्योतिर्लिंग एवं 52 शक्तिपीठ यात्रा के अंतर्गत अखण्ड भारत के भ्रमण पर हैं। देश के विभिन्न राज्यों समेत श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश और नेपाल की यात्रा के बाद हाल ही में उन्होंने थाईलैंड और कंबोडिया की यात्रा सम्पन्न की है। शीघ्र ही वह अखण्ड भारत के अन्य देशों की भी यात्रा करेंगे।
कार्यक्रम में जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य, योगीराज धर्मदास, नागा बालक दास, परमहंस राजाराम दास दिगम्बर, बृजभूषणानंद सरस्वती, महंत त्रिवेणी पुरी, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह, एसपी सीबीसीआईडी प्रयागराज, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभात पांडे, डा मणिशंकर द्विवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता बृजेंद्र प्रताप सिंह, सहित भारी संख्या में हाईकोर्ट के अधिवक्ता, संतगण, श्रद्धालु एवं पत्रकार उपस्थित थे।