रामगढ़ रामलीला में भरत मिलाप का हुआ आयोजन

Spread the love

चहनियॉ चंदौली । श्री रामलीला समिति रामगढ़ द्वारा विशाल मेले के आयोजन के साथ बुधवार को  मेघनाथ के द्वारा ब्रह्मा शक्ति लक्ष्मण पर चलाई गई। लक्ष्मण के ब्रह्मा शक्ति लग जाने पर लक्ष्मण युद्ध के मैदान में अचेत हो गए। भगवान राम विलाप करने लगे। अंत में पवन पुत्र लंका के सुषेण वैद्य को लेकर आए जिन्होंने संजीवनी बूटी के बारे में बताया। द्वारा मेघनाद का बध,श्री राम चन्द्र जी द्वारा रावण का बध किया गया ,रावण का विशाल काय पुतला का दहन हुआ,तत्पश्चात श्री राम चन्द्र जी द्वारा विभीषण को लंका का राजा नियुक्त किया गया।

 बृहस्पतिवार श्री रामलीला समिति द्वारा विशाल मेले में राम का सीता से मिलन होता है सीता को अग्नि परीक्षा देनी पड़ती है तत्पश्चात भरत मिलाप का आयोजन हुआ गुरु वशिष्ठ अपने शिष्य भरत व शत्रुघ्न के साथ अयोध्या की विशाल जनसमूह के साथ श्री रामचन्द्र माता सीता व भाई लक्ष्मण का आदर व स्नेह के साथ भाई भरत व शत्रुघ्न के साथ मिलन कराते है ।इस दौरान क्षेत्र के कोने कोने से कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी इस दौरान मुख्य रूप से धनञ्जय सिंह,विजय पांडेय मुन्ना,मुन्ना पांडेय,व्यास शोभनाथ पांडेय,शयमलाल सिंह,ओमकार सिंह,कमलकांत सिंह,प्रभुनाथ पांडेय,शिवदत्त पांडेय,राजेन्द्र मिश्रा, राधेश्याम पांडेय,राजकुमार सिंह,राजेश, राकेश,रोहित,ऋषिकेश,शौर्य,समीर,पाटिल,जय,विनय,रविन्द्र,लूसन समेत हजारो लोग  उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.