भदोही : एसबीआई ने डभका प्राथमिक विद्यालय को उपलब्ध कराई अत्याधुनिक सुविधाएं

Spread the love

भदोही । शनिवार को  उच्च प्राथमिक विद्यालय डभका में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा भदोही द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत  डेस्क बेंच स्मार्ट टीवी कम्प्यूटर से संतृप्त उच्च सुविधा युक्त कक्ष एवम विद्यालय में बच्चों को स्वच्छ, गुणवत्ता युक्त शीतल जल हेतु आरओ वाटर कूलर का उद्घाटन जिलाधिकारी विशाल सिंह एवं संजीव कुमार उप महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक वाराणसी अंचल  के हाथों फीता काट के किया गया।

 इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक से क्षेत्रीय प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय-2 भदोही वाराणसी  मनीष मठपाल मुख्य प्रबंधक भदोही शाखा हेम कुमार पाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  भूपेंद्र नारायण सिंह, मुख्य कोषाधिकारी भदोही बृजेश सिंह,खण्ड विकास अधिकारी औराई बृजेश मिश्र की उपस्थिति रही।


इस अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपक जीवन के साथ उद्बोधन देते हुए जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा का प्रतीक डभका विद्यालय शिक्षा व अन्य व्यवस्थाओं में शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है । आज बैंक द्वारा प्रदत्त सुविधाओं से यहां के बच्चों को और सहूलियत मिलेगी और जनपद के अन्य विद्यालयों में इस तरह की व्यवस्थाएं करने हेतु उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर से आग्रह भी किया और उनके इस प्रयास की सराहना भी की।

 विद्यालय परिवार द्वारा सभी आगन्तुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अवनीश कुमार सिंह  मानिक चंद पाल, संतोष कुमार सिंह, रुक्मणि कांत पांडेय, डॉक्टर हरिओम श्रीवास्तव अच्छे लाल दुबे, ममता, सुषमा, विनीता, प्रमोद मौर्य, संदीप कुमार, रीना मौर्य संतोष बिंद,संजीव कुमार, रमेश कुमार एवम ग्राम प्रधान मुनीस अहमद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी धीरज सिंह ने किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.