बीईओ संघ ने वेतन विसंगति दूर करने की मांग की

Spread the love

 13 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

 चहनिया , चंदौली ।  वेतन विसंगति सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को प्रदेशभर के खंड शिक्षा अधिकारियों ने लखनऊ के इको गार्डन में धरना प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार शुक्ल ने बताया की माननीय उच्च न्यायालय के वेतन विसंगति से संबंधित आदेश आने के बावजूद अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है उन्होंने बताया कि 1 माह के अंदर समस्याओं का निस्तारण न होने पर आंदोलन चलाने की बात की है। उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ के जिला पदाधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि वेतन विसंगति और सेवा प्रकरणों में विलंब किया जा रहा है कहा की माननीय उच्च न्यायालय के आदेश 6 मई 2002 को आने के बाद अभी तक वेतन विसंगति दूर नहीं की गई साथ ही बताया कि लोक सेवा आयोग से चयनित वर्ष 1988 और 1995 बैच के खंड शिक्षा अधिकारियों का अब तक कोई पदोन्नति नहीं की गई ।

एक ही पद पर लगभग 32 साल से अधिक की सेवा पूरी कर खंड शिक्षा अधिकारी सेवानिवृत्ति के लिए बाध्य हो रहे हैं उन्होंने कहा कि वेतन विसंगति सहित 13 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री जी को प्रेषित कर समस्याओं के निराकरण की मांग की है। इस अवसर पर जनपद के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी जिसमे अवधेश राय, ए एन सिंह,डॉ0 राजेश चतुर्वेदी,नागेंद्र सरोज, अजय कुमार, मनोज कुमार यादव,लालमणि कन्नौजिया, रामटहल, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.