चन्दौली। विश्व मानवाधिकार दिवस पर ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ठ व्यक्तिगत शौचालय एवं उत्कृष्ठ सामुदायिक शौचालयों के नामांकन (भारत सरकार की वेबसाईट पर) विकास खण्ड स्तर से अपलोड किये गये फोटोग्राफ्स के आधार पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 05 उत्कृष्ठ व्यक्तिगत शौचालयों (ग्राम पंचायत फेसुड़ा के 03 लाभार्थी, ग्राम पंचायत-अमृतपुर विकास खण्ड नौगढ़ के 01 लाभार्थी एवं ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर विकास खण्ड चकिया के 01 लाभार्थी) के लाभार्थी, 05 सामुदायिक शौचालय की देख-रेख तथा रख-रखाव करने वाली केयर टेकर एवं 05 उत्कृष्ठ सामुदायिक शौचालयों के सुन्दरीकरण करने वाले ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत-सिकन्दरपुर, भीषमपुर विकास खण्ड चकिया, ग्राम पंचायत बाधी विकास खण्ड नौगढ़, ग्राम पंचायत भुसीकृतपुरवां विकास खण्ड शहाबगंज एवं ग्राम पंचायत-बेवदा विकास खण्ड धानापुर को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एस०एन०श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा, समस्त जिला कन्सलटेन्ट (स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण) समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), ग्राम प्रधान, केयर टेकर एवं व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थी उपस्थित रहे।