अहरौरा, मिर्जापुर/ क्षेत्र में स्थित देवी मंदिरों में आस्थावानों ने नवरात्रि के चौथे दिन मत्था टेका।और देवी से परिवार के सुख समृद्धि शांति के लिए आशीर्वाद मांगा।प्राचीन भंडारी देवी मंदिर पर नवरात्र के चौथे दिन हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओ ने मत्था टेका और माता से आशीर्वाद मांगा।श्रद्धालुओ के भंडार को भरने वाली भंडारी देवी ने भांडव नामक राक्षस का बध किया था।बताता जाता हैं क्षेत्र में भांडव नामक राक्षस का बहुत आतंक था जिसका बध भंडारी देवी ने किया था।
मंदिर के पुजारी दुर्जय पांडेय ने बताया की मंदिर के आसपास भंडारी मां के पद चिन्ह भी है।इसके साथ ही मंदिर के पीछे एक ताखा है जिस पर लोग अपनी मनौती को लेकर पत्थर रखते हैं। और मनोकामना पूर्ण होने पर उसको उतारते हैं।इसके साथ नगर के दक्षिण तरफ स्थित मां दुर्गा जी के मंदिर पर भी आस्थावान पहुंच कर मां के चरणों में मत्था टेक रहे हैं।दुर्गा मां मन्दिर के पुजारी गणेश पांडेय ने बताया की सुबह शाम मां के चरणों में मत्था टेकने वालो की संख्या अधिक होती है।