चहनिया चंदौली । लोक आस्था का पर्व डाला छठ पर्व पर जनपद की वरिष्ठ समाजसेवी डॉ सरिता मौर्य ने कहा कि डाला छठ पर्व को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी ईशादुहन मैंम द्वारा डाला छठ पर्व के स्थानों को चिन्हित करके खुद उन जगहों पर जाकर समुचित व्यवस्था,साफ-सफाई,लाइट की व्यवस्था,चेंजिंग रूम, प्रशासन की ड्यूटी के बारे में संज्ञान ले रही हैं वह उचित दिशा-निर्देश भी प्रशासनिक अधिकारियों को कर रही हैं। इसके अलावा पुलिस,ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों को चिन्हित करके रोड डाइवर्जन भी किया गया है,जगह-जगह नो वेहिकल जोन भी बनाया गया है।शासन स्तर पर इस बार ट्रैक्टर ट्राली से डाला छठ पर्व,तुलसी विवाह, कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान,दान व पूजा पाठ के लिए श्रद्धालुओं को आने-जाने पर रोक लगाई गई है।इसमें सहयोग के लिए थाना प्रभारियों के माध्यम से ग्राम प्रधानों/प्रतिनिधियों,टैक्टर मालिकों को निर्देशित किया गया है।
अंत में डॉ सरिता मौर्य ने आम जनता से अपील किया कि समय से अपने अपने कार्य करके घर वापस लौटे जिससे जाम की स्थिति से बचें,शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, खुद से जागरूक होकर एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं,शांति व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करें,खुद अपने अगल-बगल लोगों को जागरूक करें,पोखरो,गंगा नदी,तालाबों के स्थानों पर बच्चों,बुजुर्गों लोगों का विशेष ध्यान रखें।इस प्रकार जागरूक होकर किसी भी प्रकार अनहोनी घटनाओं से बचा जा सकता है।