बसुराज गोस्वामी, एनटीपीसी सिंगरौली, कार्यकारी निदेशक के पद पर पदोन्नत 

Spread the love

 सोनभद्र/   एनटीपीसी शीर्ष प्रबंधन द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर के मुख्य महाप्रबंधक बसुराज गोस्वामी को कार्यकारी निदेशक के पद पर पदोस्थापित किया गया है। श्री गोस्वामी का एनटीपीसी लिमिटेड में 37 वर्षों का शानदार कैरियर रहा है| शुरुआत वर्ष 1985 में पीएमआई नोएडा में कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप में हुई। तदुपरान्त उन्होंने एनटीपीसी फ़रक्का में ईंधन प्रबंधन विभाग, मैकेनिकल मेंटेनेंस विभाग में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है । उन्होंने एनटीपीसी नोएडा, कोरबा और वल्लूर में प्रचालन एवं अनुरक्षण में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया है । तदुपरांत श्री गोस्वामी द्वारा 27 अगस्त, 2022 को एनटीपीसी सिंगरौली में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में  पदभार संभाला गया था।

कार्यकारी निदेशक का पदभार के उपरांत एनटीपीसी सिंगरौली के यूनियन एवं एशोसिएशन के मानद प्रतिनिधि, शीर्ष प्रबंधन, कर्मचारी गण एवं एशोसिएट एजेंसी द्वारा बधाई संदेश संप्रेषित किया गया| इस अवसर पर श्री बसुराज गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि जन हित में उच्च गुणवत्ता एवं सुरक्षा का अनुपालन करते हुए विधयुत उत्पादन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है| एनटीपीसी राष्ट्र सेवा एवं जन सेवा हेतु निरंतर कृत संकल्प है| उन्होने एनटीपीसी सिंगरौली को देश की सर्वश्रेष्ठ परियोजना में शुमार बनाए रखने के लिए सभी उपस्थित जनों से पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा के साथ योगदान देते रहने की अपील की एवं सभी के शुभकामनाओं के प्रति आभार व्यक्त किया| इस अवसर पर सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक ( प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने श्री बसुराज गोस्वामी, कार्यकारी निदेशक को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि वे एक महान टीम लीडर हैं एवं हम सभी को सीखना चाहिए कि कैसे अपने कार्य एवं व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाए एवं सफल होने हेतु एक अनुशासित जीवन व्यतीत किया जाए । 

श्री गोस्वामी के कार्यकाल में, एनटीपीसी सिंगरौली ने बिजली उत्पादन में कई कीर्तिमान हासिल किए हैं, जैसे एनटीपीसी सिंगरौली ने वार्षिक पीएलएफ 2022-2023 में  90.02% में दूसरा स्थान दर्ज किया,  97.27% के साथ सभी एनटीपीसी थर्मल प्लांटों में लोडिंग फैक्टर में दूसरा स्थान एवं यूनिट-2 ने 99.91% के वार्षिक लोडिंग फैक्टर में एनटीपीसी थर्मल प्लांट में दूसरा स्थान दर्ज किया। श्री बसुराज गोस्वामी के कुशल मार्गदर्शन में एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा सीएसआर और वनिता समाज के तहत भी कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं | बालिका सशक्तीकरण मिशन-2022, कौशल विकास प्रशिक्षण, मोबाइल मेडिकल यूनिट, मेगा हेल्थ कैंप आदि जैसे विभिन्न सामाजिक कार्य को भी बड़े पैमाने पर सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया है ।

इस अवसर पर बिभास घटक, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट, एफ़जीडी एवं टीएस), प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाईक मैनेजमेंट), बिजोय कुमार सिकदर, मानव संसाधन प्रमुख, सभी विभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोशिएशन के मानद प्रतिनिगण ने अपने विचार व्यक्त किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.