आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संविदा कर्मियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरुक किया गया
एनटीपीसी विंध्याचल के प्रशासनिक भवन के प्रथम तल सभागार में आज दिनांक 11.03.2022 को श्रम मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत श्रम कानूनों पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन वरिष्ठ अधिकारियों एवं इंजीनियर इंचार्ज हेतु किया गया। कार्यशाला मे परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक, मुख्य अतिथि के रूप मे श्रम मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से उप मुख्य श्रमायुक्त(केन्द्रीय), सुनील कुमार, विशिष्ट अतिथि के रुप में सहायक श्रमायुक्त(केंद्रीय) मनोज कुमार दीक्षित एवं लेबर इंफोर्समेंट अधिकारी प्रभात कुमार तिवारी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति के साथ लेबर अधिनियमों के बारे में जागरूकता प्रदान की।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन में श्रम कानूनों के विभिन्न पहलुओं से सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं इंजीनियर इंचार्ज को अवगत कराया तथा उनको श्रम कानून अधिनियमों, उनके अधिकारों तथा दायित्वों के बारे में जागरुक किया l साथ ही उन्होनें इस कार्यशाला में ग्रेच्युटी अधिनियम, प्रिंसिपल एम्प्लायर अधिनियम, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948, वेतन भुगतान अधिनियम 1936 तथा ठेका श्रम (विनियमन और उत्सादन) अधिनियम, 1970 के विभिन्न पहलुओ पर विस्तार से चर्चा की। तत्पश्चात प्रतिभागियों के विभिन्न प्रश्नों एवं जिज्ञासाओ का समुचित निराकरण किया।
इसी कड़ी में मैत्री सभागार मे सायं 3 बजे संविदा कर्मियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरुक किया गयाl साथ ही साथ संविदाकारों तथा नियोक्ताओं को उनके दायित्व के संबंध में अवगत कराया गया। उप मुख्य श्रमायुक्त(केन्द्रीय) सुनील कुमार ने अपने उद्बोधन मे कहा कि आज के युग मे देश के विकास में श्रमिकों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है, जिनके बिना देश की प्रगति संभव नहीं है। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी सी चतुर्वेदी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) स्नेहाशीष भट्टाचार्य, उप महाप्रबंधक(मानव संसाधन) मंगला हरीन्द्रन, सभी विभागाध्यक्ष, इंजीनियर इंचार्ज, संविदाकर्मी एवं संविदाकार उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में आफिसर (मानव संसाधन) पी.एन.शाह के द्वारा सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया।