धानापुर। सिहावल स्थित महामाया पॉलिटेक्निक ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में मंगलवार को गिरते भूजल स्तर को बचाने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग वाराणसी द्वारा संस्था में भूजल जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे छात्र छात्राओं को जल के महत्व को समझाते हुए उसको संरक्षित करने व आने वाले समय में जल की बढ़ती समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से संस्था के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने कहा कि जल ही जीवन है इसके बगैर जीवन मुमकिन नही है। इसलिए जल के उपयोगिता को समझते हुए उसे बर्बाद होने से बचाएं। गोष्ठी में मुख्य रूप से विनोद कुमार विश्वकर्मा, अजय कुमार दुबे, इंदु शेखर यादव, रंजीत प्रजापति, कृष्ण कुमार, सेराज अली, मीनाक्षी नारायण, इंदु इंदु मौर्य, सुमित सिंह, राहुल ,मनीष, गोलू यादव, चंद्रप्रकाश बिंद आकांक्षा सरिता सहित समस्त अध्यापक/ कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।