अहरौरा, मिर्जापुर / राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन 19 जून 2024 को पूर्वाह्न 7.45 से 12 बजे तक एस.सी.ई.आर.टी लखनऊ मे आयोजित होना है जिसमे अवधेश कुमार सिंह प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय जुडुई, विकास खण्ड जमालपुर एंव राधा शर्मा स.अ.कम्पोजिट विद्यालय मिश्र लहौली विकास खण्ड सीटी मिर्जापुर जिले का प्रतिनिधित्व करेगे।
प्रदेश मुख्यालय पर होने वाली इस प्रतियोगिता मे प्रत्येक जिले से एक पुरुष व एक महिला शिक्षक प्रतिभागी प्रतिभाग करते है ।
बता दें की पहले इस प्रतियोगिता का अयोजन जिला शिक्षण एंव प्रशिक्षण संस्थान पटेहरा मीरजापुर पर आयोजित की गई थी जिसमे जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियो का चयन कर राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए भेजा जाता है।
अच्छे प्रदर्शन के लिए डायट प्राचार्य व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ,शा.शिक्षा प्रवक्ता अवधेश कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी जमालपुर देवमणि त्रिपाठी ,खण्ड शिक्षा अधिकारी सीटी. रविन्द्र शुक्ला सहित ब्लाक के समस्त शिक्षको ने शुभकामनाए दी है ।