Avaada Energy ने गुजरात में एक नई सौर परियोजना के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से 1,190 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ 20-वर्षीय परियोजना ऋण सुविधा के रूप में स्वीकृत व वितरित यह वित्तपोषण गुजरात के सुरेन्द्र नगर जिले में 400 मेगावाट उपयोगिता-स्तरीय सौर पीवी विद्युत परियोजना के विकास में सहायता प्रदान करेगा।’’
अवाडा समूह के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा, ‘‘ हम अपने परियोजना वित्तपोषण समझौते के जरिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ अपने संबंधों को मजबूत कर खुश हैं।