15
Feb
डाला, सोनभद्र: { राकेश जयसवाल } महाकुंभ में परिजनों से बिछड़कर भटक रही एक युवती को पुलिस ने सकुशल उसके परिवार से मिलाकर सराहनीय मानवता का परिचय दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डाला वैष्णो मंदिर के पास एक युवती को अकेले घूमते हुए देखा गया। सूचना मिलने पर डाला पुलिस चौकी के कांस्टेबल मनोज कुमार और कांस्टेबल हरि मौके पर पहुंचे और युवती से पूछताछ की। युवती ने अपना नाम करिश्मा पुत्री सुदामा, निवासी थाना बाघमारा, जनपद धनबाद, झारखंड बताया। उसने बताया कि वह कुंभ स्नान के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गई थी और भटकते हुए डाला वैष्णो मंदिर पहुंच…
