17
Feb
अमरा भगवती के दरबार में रामकथा का पाॅचवा दिन नौगढ़। माता अमरा भगवती धाम परिसर में आयोजित नव दिवसीय श्री राम कथा के पांचवें दिन सोमवार को कथावाचक कौशलेंद्र दास शांडिल्य ने अहिल्या उद्धार प्रभु श्री राम चन्द्र का स्वयंवर राजतिलक से वनवास की कथा का सविस्तार वर्णन किया। मुनि विश्वामित्र के बतलाए गए मार्गों पर चलकर के शिला रूप में मौजूद गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या का उद्धार अपने चरण रज से भगवान ने किया। मुनि विश्वामित्र ने प्रभु श्री राम चंद्र व लक्ष्मण को साथ लेकर के मिथिला नगरी घुमाने के लिए ले गए। हरसत सूर बरसत सुमन |…
