औराई अपडेट:  दुर्गा पूजा पंडाल आगजनी में 3 की मौत  67 झुलसे

Spread the love

 औराई / मौके पर जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक, डीआईजी, मंडलायुक्त, एडीजी आदि प्रशासनिक पुलिस अधिकारीगण पहुँच कर वचाव कार्य में जुटे|रात्रि 2 बजे तक घायलों को वाराणसी प्रयागराज और अन्य चिकित्सालयों में भेज कर उपचार की व्यवस्था करा दी गयी, भीषण आग लगने की वजह से झुलसे लोगों में एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है बच्चे की मौत की पुष्टि जिला अधिकारी गौरंग राठी ने की है

दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने की खबर के बाद जिलाधिकारी ने तुरंत तत्परता दिखाई।भदोही के डीएम  ने बताया है कि इस हादसे में कुल 67 लोग झुलसे हैं जिनमें गंभीर हालत में 42 लोगों को वाराणसी बीएचयू इलाहाबाद इलाज के लिए रेफर किया गया है डीएम ने बताया कि इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हुई है अंकुश , नवीन उम्र -10, निवासी बारी, औराई, भदोही नाम के लड़के की और 45 वर्ष की एक महिला की मौत हो गई है। घटना की जाॅच कराई जा रही है! 

Leave a Reply

Your email address will not be published.