अस्मिता नाट्य सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था ने किया लोगो को जागरूक 

Spread the love

रेलवे लाइन पार करते समय रखें सावधानी 

चन्दौली। डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल )प0 दीन दयाल उपाध्याय नगर संभाग की तरफ से आयोजित जन मानस को जागरूक करने के उद्देश्य से सोन नगर जक्सन स्टेशन, बारूण गॉव व पहलेजा गेट नम्बर 34 पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।

नुक्कड़ नाटक “हादसा” को अपने मार्मिक अभिनय व निर्देशन एवं परिकल्पना से लोगो को परिचय कराया। विजय कुमार गुप्ता, जमील सिद्दकी व अनवर सादात ने अपने अभिनय से मौजूद दर्शकों  को रेल से होने वाले घटना -दुर्घटना के बारे मे बताया साथ ही रवि शंकर ने भी जमुरा बन कर लोगो को खूब गुदगुदाया । अंजू चौहान ने मॉ व बेटी की भूमिका से न्याय किया।  संचालक की भूमिका प्रमोद अग्रहरि ने सम्हाल रखी थी। मौजूद दर्शक इस सहज अभिनय को देख कर हैरान थे।

उसके पहले सनद कुमार सिंह ने बताया कि आज विजीलेंस डे के दिन लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से डी एफ सी सीआई एल के तरफ से आयोजित नुक्कड़ नाटक के द्वारा यह समझाने की कोशिश की जा रही है कि रेल लाईन पार से आज जो जनमानस को नुकसान हो रहा है वह ना हो या कम से कम हो । साथ ही अरविन्द सिंह ने बताया कि जो भी मानव रेल लाइन को बगैर फाटक देखे पार करने की कोशिश करते है वह अपने जान की परवाह नहीं करते क्योंकि पीछे उनका काल इन्तजार करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.