*चहनियाँ।चंदौली*/ आशा वर्कर्स यूनियन चंदौली के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष माला यादव के नेतृत्व में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा । विधायक ने शीत कालीन सत्र में उठाने की आश्वाशन दिया ।
आशा कार्यकत्रियों का कहना है कि छ माह से मानदेय नहीं मिलने तथा अपने साथ हो रहे लैंगिक भेदभावपूर्ण रवैये से नाराज आशा वर्कर्स की प्रमुख मांग वेतन वृद्धि को लेकर रही । जिस पर सरकार पुरी तरह से मौन है जबकि मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश के द्वारा दिसम्बर 2021 में घोषित राशि आज तक नहीं मिली । जिससे आशा वर्कर्स का परिवार भुखमरी के कगार पर खड़ा है । समस्त आशा वर्कर्स के बीच आक्रोश दिनों दिन बढ़ता जा रहा है आशा वर्कर्स रात हो दिन लगातार गर्भवती महिलाओं के लिए कार्य करती रहती है । कोविड 19 के दौरान मिलने वाली प्रोत्साहन राशि जो 12000 रुपये निश्चित थी उसमें से 2000 से 6000 तक ब्लाकों में ही वसूल लिया गया । बेहद सम्मानित तरीके से कार्य करने वाली आशा वर्कर्स को उनके कार्य स्थलों में एनएचएम के कर्मचारियों द्वारा तमाम तरह से प्रताड़ित किया जाता रहा है । अपनी इन्हीं सब माँगों को लेकर आशा वर्कर्स यूनियन ने अपने क्षेत्रीय विधायक से मिलकर अपना मांग पत्र दिया जिसपर विधायक प्रभु नारायण यादव ने आशा वर्कर्स को पूरी तरह आश्वस्त किया कि हम आपकी इस मांग को शीत कालीन सत्र में अवश्य उठाएंगे और आपकी लडाई में हम साथ हैं ।
मांग पत्र सौपने वालों में मुख्य रूप से हेमन्तला मौर्य, निर्मला पाल, रेखा यादव, आरती यादव तथा एक्टू प्रभारी चहनियां श्रवण कुशवाहा,अनिल यादव,राजेश कुशवाहा आदि लोग साथ रहे ।