सोनभद्र/सिंगरौली। शुक्रवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के कृष्णशिला क्षेत्र ने अपैरल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) के साथ 1.56 करोड़ के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है जिसके तहत 400 युवक-युवतियों को ‘सैंपलिंग टेलर’ ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा | इस प्रशिक्षण के तहत सबसे अधिक भागीदारी स्थानीय ग्रामीण महिलाओं की होने की उम्मीद है और जल्द ही इसके लिए चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी |
एएमएचएसएससी, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा अधिकृत एजेंसी है जो परिधान , घरेलू साज सज्जा और इससे संबंधित क्षेत्रों में प्रशिक्षुओं की दक्षता का आकलन करती है और उन्हें प्रशिक्षण देकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती है | साथ ही एएमएचएसएससी अपने निर्धारित क्षेत्र में भारत सरकार की कौशल विकास संबंधी पहलों को सफलतापूर्वक लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है |
‘सैंपलिंग टेलर’ ट्रेड के तहत प्रशिक्षुओं को विभिन्न तरह के कपड़ों की पहचान करने, इसे काटने, सिलने के साथ अलग-अलग डिजाइनों के कपड़े तैयार करने में प्रशिक्षित किया जायेगा | पेशेवर तौर पर कपड़ा उद्योग में काम करते समय यह ग्राहकों की मांग के अनुरूप कपडों के सैंपल तैयार करते हैं | प्रशिक्षण के दौरान सभी में समकालीन फैशन उद्योग के बारे में विधिवत समझ भी विकसित की जायेगी |
इस कार्यक्रम के दौरान एनसीएल कृष्णशिला के महाप्रबंधक एसपी सिंह, एएमएचएसएससी के सीईओ रूपक वशिष्ठ, कृष्णशिला क्षेत्र के उप-प्रबन्धक(सीएसआर) ओमवीर सिंह, तथा एनसीएल मुख्यालय से उप-प्रबन्धक(सीएसआर) राहुल अंतवाल उपस्थित रहे |
गौरतलब है कि प्रशिक्षण के बाद सफल उम्मीदवारों में से प्रथम 70% अभ्यर्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत अपना व्यवसाय शुरू करने या फिर परिधान उद्योग / बुटीक / सिलाई की दुकानों आदि में काम दिलवाने में एएमएचएसएससी द्वारा मदद भी की जाएगी |