राख प्रदूषण से आक्रोशित ग्रामीणों का सड़क पर प्रदर्शन पानी छिड़काव की माँग

Spread the love

बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद परियोजना से राख परिवहन आमजन के लिए मुसीबत बन गयी है।चैबीस घण्टा सड़क और बस्ती में उड़ रही राख से आक्रोशित नेमना गाँव के दर्जनों रहवासियों ने शुक्रवार को रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग पर उतर कर प्रदर्शन किया और एनटीपीसी प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

 इस दौरान ग्रामीण अश्वस्थामा यादव पूर्व ग्राम प्रधान रामजी बैश्य वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम गुर्जर नन्दलाल विश्वकर्मा ज्वाला प्रसाद विष्णुकांति गुप्ता गौरीशंकर श्रवण कुमार सुदामा पनिका बद्री सिंह हुकुम चंद आकाश गुप्ता रबी गुप्ता सन्तोष कुमार रामा प्रजापति सहित अनेक का कहना है कि वाहनों के पहिये से चैबीस घण्टा उड़ रही राख से उनकी फसल बाग बगीचा घरबार बर्बाद हो रहा है उड़ रही राख के प्रदूषण से बस्ती के लोगों की जिंदगी पूरी तरह गर्दखोर बन गयी है सड़क पर जगह जगह राख गिराए जाने से दुपहिया वाहन सहित पैदल चलने में आये दिन सड़क दुर्घटना बढ़ गयी है।
   बताया गया कि घरों में कपड़ा बर्तन खाना पानी बिस्तर सब कुछ दूषित हो रहा है बुजुर्गों बच्चों सहित बीमार लोगों का दूषित पर्यावरण से जीना मुश्किल हो गया है।ग्रामीणों ने एनटीपीसी प्रबधन से माँग किया कि नेमना गाँव तक सड़क पर टैंकर से तत्काल पानी छिड़काव कराए और उड़ रही राख से आमजन को निजात दें अन्यथा आगामी दिनों में अनिश्चित कालीन चक्का जाम किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी एनटीपीसी प्रबन्धन की होगी।इसबाबत एनटीपीसी पीआर विभाग के रौशन कुमार ने कहा कि सड़क से राख साफ कराया जाएगा साथ मे पानी छिड़काव भी प्रतिदिन दो बार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.