आंध्र प्रदेश में अमारा राजा इन्फ्रा को ग्रीनको से 700 मेगावाट की सौर परियोजना मिली

Spread the love

अमारा राजा इन्फ्रा प्राइवेट लि. (ARIPL) को आंध्र प्रदेश में ग्रीनको से 700 मेगावाट की सौर परियोजना का ठेका मिला है। कंपनी के बयान के मुताबिक इस परियोजना के साथ बीते वित्त वर्ष के अंत में अमारा राजा इंफ्रा (एआरआईपीएल) के पास कुल 1,516 करोड़ रुपये की परियोजनाएं आ चुकी हैं।

इसमें कहा गया है, ‘‘ARIPL ने ग्रीनको से 500 मेगावाट/700 मेगावाट पीक की सौर बीओएस परियोजना हासिल करके नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।’’ यह परियोजना आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में उय्यलवाड़ा कस्बे के पास 2,200 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.