रेणुकूट। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट के कक्षा 12 के छात्र अमन गुप्ता ने उप्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित इण्टरमीडिएट परीक्षा में 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। आदित्य बिड़ला विद्यालय समूह ने छात्र अमन गुप्ता की इस उपलब्धि पर उन्हें समूह का सम्मानित पुरस्कार चेयरमैन अवार्ड प्रदान किया है। जिसमें उन्हें एक लाख रूपये तथा चेयरमैन हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट के गौरवशाली इतिहास में प्रथम बार किसी विद्यार्थी ने यह उपलब्धि हासिल की है।
हिण्डाल्को संस्थान के मुखिया एन. नागेश, मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह, विद्यालय प्रबन्धक सुश्री वनिता वासनिक तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल व उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने छात्र अमन गुप्ता व उनके माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।