सोनभद्र, सिंगरौली/एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा व्यावसायिक तकनीक और प्रचालन में परिवर्तन के प्रबंधन और उत्कृष्टता प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रशासनिक भवन के रामानुजन कॉन्फ्रेंस हॉल में 22.05.2024 को प्रबंधकों के लिए परियोजना स्तरीय अखिल भारतीय प्रबंधन संघ राष्ट्रीय प्रतियोगिता (नेशनल कंपटीशन फॉर यंग मैनेजर) का आयोजन किया गया। परिवर्तन केवल एकमात्र स्थिर चीज है, जो तकनीकी और पर्यावरणीय परिवर्तनों के लिए किसी भी संगठन के अस्तित्व एवं अनुकूलनशीलता को सुनिश्चित करता है। प्रचालन एवं अनुरक्षण विभाग के अधिकारियों ने एनटीपीसी विन्ध्याचल को ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी बनाए रखने के उद्देश्य से अपने कार्यक्षेत्रों, स्टेशन उद्देश्यों और व्यवसाय मॉडल, प्रौद्योगिकी और प्रचालन में बदलाव आदि से संबन्धित प्रेरणादायक प्रस्तुतियाँ दी।
प्रत्येक टीम में दो अधिकारियों वाली टीमों ने निर्णायक मण्डल के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया। निर्णायक मण्डल ने सभी टीमों का प्रस्तुतीकरण एवं आँय मापदंडो पर जांच-परख कर ऑपरेशन विभाग की सहायक इंजीनियर श्रीमती राज भारती, रसायन विभाग की सहायक(केमिस्ट) सुश्री काजल गजानन अंबेडकर एवं डॉ. सुपर्णा पाल को प्रथम स्थान प्रदान कर विजेता घोषित किया। विजेता टीम क्षेत्रीय स्तर की चयन प्रतियोगिता में एनटीपीसी विंध्याचल का प्रतिनिधित्व करेगी।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा और अन्य महाप्रबंधकों द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया और अपने सहयोगियों को भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने की सलाह दी। सभी प्रतिभागियों को भी उनके शानदार प्रयासों के लिए प्रशंसा स्वरूप पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक(आर एलआई) त्रिलोक सिंह, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) राकेश अरोड़ा, अपर महाप्रबंधक (ईईएमजी) राजीव कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धक(मानव संसाधन) श्रीमती कामना शर्मा और एनटीपीसी विंध्याचल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ सहायक अधिकारी(मानव संसाधन) श्रीमती अनाम खान ने किया।