अमेरिकी ओपन के प्री-क्वार्टर में पहुंचने वाली विश्व रैंकिंग में 29वें स्थान पर काबिज एलिसन रिस्के-अमृतराज सोमवार से शुरू हो रहे डब्ल्यूटीए 250 चेन्नई ओपन में जीत की प्रबल दावेदार के तौर पर अपना अभियान शुरू करेंगी। लंबे समय के बाद इस शहर में अंतरराष्ट्रीय टेनिस की वापसी हुई है जिसमें रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल चुनिंदा खिलाड़ी ही भाग ले रही है। एलिसन की शादी भारत के डेविस कप के पूर्व गैर-खिलाड़ी कप्तान आनंद अमृतराज के बेटे स्टीफन अमृतराज से हुई है। वह शानदार लय में चल रही है और इस साल की शुरुआत में वह रैंकिंग में शीर्ष 50 से बाहर थी लेकिन अच्छे प्रदर्शन के दम पर वह 29वें स्थान पर पहुंचने में सफल रही। कनाडा की 28 साल की यूजिनी बूचार्ड पर भी नजरें होंगी। विम्बलडन की यह पूर्व उपविजेता चोट से वापसी कर रही है। उनकी मौजूदा रैंकिंग 968 है और टूर्नामेंट के लिए उन्हें वाइल्ड कार्ड मिला है। बूचार्ड की कोशिश शुरुआती मैच को जीत कर लय हासिल करने की होगी। अमेरिका की एलिसन को शुरुआती दौर में रूस की अनास्तासिया गैसानोवा की चुनौती मिलेगी।
इस टूर्नामेंट में उन्हें दूसरी वरीयता प्राप्त वरवारा ग्रेचेवा (रूस), तीसरी वरीयता प्राप्त मैग्डा लिनेट (पोलैंड) और जर्मनी की चौथी वरीयता प्राप्त ततयाना मारिया से मिल सकती है। मारिया विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंची थी। भारतीय खिलाड़ियों में अंकिता रैना और करमन कौर थंडी को टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड मिला है। भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता (विश्व रैंकिंग 139) पहले दौर में विश्व रैंकिंग में 85वें स्थान पर काबिज जर्मनी की मारिया से भिड़ेंगी। रैंकिंग के मामले में देश की दूसरी शीर्ष खिलाड़ी करमन (विश्व रैंकिंग में 365) के सामने पहले दौर में फ्रांस की आठवीं वरीयता प्राप्त क्लो पेक्वेट (विश्व रैंकिंग 111) की चुनौती होगी। युगल में शर्मादा बालू और रिया भाटिया की भारतीय जोड़ी को वाइल्ड कार्ड मिला है, जबकि रैना ने रोजली वैन डेर होक के साथ जोड़ी बनाई।