छेछुआ पहुंचकर जिलाधिकारी ने गंगा के बढ़ते जलस्तर का किया स्थलीय मुआयना

Spread the love

*बाढ़ चौकियों व स्थानीय लेखपाल को अलर्ट रहने का निर्देश-जिलाधिकारी*

भदोही । जनपद के डीघ व औराई क्षेत्र में गंगा के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाल सिंह ने राजस्व टीम के साथ छेछुआ सहित विभिन्न तटवर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले की 34 बाढ़ चौकियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है।स्थानीय लेखपालों को तटवर्ती गांव की स्थिति की अद्यतन जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया।जिससे कि किसी भी विषम परिस्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा सके ।पुलिस जवान घाटों पर पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं। गहरे पानी में जाने के लिए लोगों को रोका गया है।तटीय क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियों के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग टीम को भी अलर्ट किया गया है।

डीघ के तटवर्ती इलाके छेछुआ में स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय निवासियों से संवाद किया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पानी में आर्सेनिक की मात्रा ज्यादा है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम से क्षेत्र में पानी की गुणवत्ता को चेक कर स्वस्थ पेयजल की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने का निर्देश दिया। ग्रामीणों द्वारा लो वोल्टेज की समस्या पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि समस्याओं का अविलंब समाधान सुनिश्चित हो। छेछुआ पहुंचने तक गड्ढे युक्त खराब सड़क की दुर्दशा पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष से संवाद किया, जिस पर जि पं अध्यक्ष ने एक हफ्ते में काम शुरू करने का आश्वासन दिया। आरोग्य आयुष्मान मंदिर स्वास्थ्य केंद्र  छेछुआ बंद पाए जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि तटवर्ती इलाके के इस स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों व स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान ज्ञानपुर तहसीलदार अजय सिंह, आपदा विशेषज्ञ अंकित सिंह, स्थानीय लेखपाल व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.