गिरने से एक सिपाही के सिर में चोट आने की भी चर्चा
अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के घाटमपुर पहाड़ी पर स्थित एक घर से शुक्रवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे पहुंची पुलिस ने घर में काफी दिनों से किराए पर कमरा लेकर रह रहे कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस पकड़ कर ले गईं ।
स्थानीय लोगों के अनुसार पकड़े गए लोग गौ तस्कर थे लेकिन पुलिस कहा की थी इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही है।
अहरौरा एव थाना क्षेत्र के बार्डर पर स्थित घाटमपुर पहाड़ी पर पुलिस जब एक बैंक कर्मचारी के घर पुलिस जब पहुंची तो आसपास काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने बताया की पुलिस ने घर में छापा मारा तो कई लोग निकल कर भागे जिसमे संदिग्ध लोगों को दौड़ाने के चक्कर में एक सिपाही गिर पड़ा और उसके सिर में भी चोट आई फिर ग्रामीणों ने मदद किया और संदिग्ध पशु तस्करों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।बैंक में काम करने वाले एक व्यक्ति के घर में रह रहे इन संदिग्ध लोगों के पकड़े जाने से आसपास चर्चाओं का माहौल गर्म है। वही अहरौरा प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने इस तरह की किसी भी घटना एव गिरफ्तारी से इनकार किया है । अदलहाट पुलिस भी घटना से अनजान हैं फिर वहा आई पुलिस कहा की थी यह भी रहस्य बना हुआ है।