गंगा के बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत प्रशासन पूरी तरह सतर्क

Spread the love

*सभी संबंधित अधिकारी पूरी तरह अलर्ट रहते हुए क्षेत्र में रहें भ्रमणशील – जिलाधिकारी

चन्दौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर की दृष्टिगत सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहते हुए आवश्यक कदम उठाने के कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि को लैंड एरिया में रहने वाले लोगों को लगातार अलर्ट जारी किया जाए।संबंधित क्षेत्र में चिन्हित बाढ़ चौकियों को अलर्ट एक्टिव करते हुए कर्मचारियों को भ्रमणशील रखा जाए साथ ही रेस्क्यू टीम भी सजग और तैयार रहे।उन्होंने मेडिकल टीम/पशु चिकित्सा टीम आदि को पूरी तरह एक्टिव रहने के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम मुगलसराय आलोक कुमार ने बाढ़ क्षेत्र ग्राम कुंडा खुर्द का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने बाढ़ राहत चौकी/शरणालय का भी निरीक्षण किया।इस दौरान सी ओ आशुतोष कुमार एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गांवों में बाढ़ के दृष्टिगत मुनादी कराकर लोगों को जागरूक/सचेत किया जा रहा है जिससे नदी किनारे कोई पशु, बच्चा एवं अन्य जनमानस न जाए।उन्होंने बताया कि लेखपाल, कानूनगो, पुलिस, मेडिकल टीम, गोताखोर एवं ब्लाक की टीम की ड्यूटी लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.