घर-घर सम्पर्क कर महिला व युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ें -पर्यवेक्षक तेज प्रताप गुप्ता

Spread the love

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ने तीनों विधानसभा के कुछ मतदेय  स्थलों का किया निरीक्षण

भदोही/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज शनिवार को तीनो विधान सभा के सभी मतदेय स्थलों पर आयोजित विशेष अभियान दिवस का पर्यवेक्षक तेज प्रताप गुप्ता द्वारा निरीक्षण कर बीएलओ के कार्यों की गुणवत्ता का आकलन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

विधानसभा ज्ञानपुर के मतदान स्थल संख्या-379 से 383 गुलाबधर मिश्र इण्टर कालेज गोपीगंज, मतदान स्थल संख्या-393 से 397 प्राथमिक विद्यालय कालीदेवी महाल गोपीगंज, औराई विधान सभा अन्तर्गत मतदान स्थल संख्या 157 से 164 कम्पोजिट विद्यालय माधोसिंह घोसिया ,मतदान स्थल संख्या 200 से 202 काशीराम महाविद्यालय, औराई के मतदान स्थल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित बी०एल०ओ० / सुपरवाईजर को मतदाता सूची के जेण्डर रेशियो सुधार हेतु अधिकाधिक महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं घर-घर सम्पर्क कर नये युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु पर्यवेक्षक द्वारा निर्देशित किया गया। 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम जोड़ते समय उनसे इस बात की पुष्टि करा ली जाय कि उनका नाम कहीं अन्यत्र दर्ज नहीं है, यदि है तो उनका फार्म 6 न भरकर फार्म-8 पर आवेदन लिया जाय। बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर सम्पर्क कर भविष्य में 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले युवा मतदाताओं की सूची बना ली जाय तथा 18 वर्ष होते ही उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जाय। मतदाता सूची में दर्ज डबल / शिफ्टेड एवं मृतक मतदाताओं का नाम अनिवार्यतः हटाया जाय। निरीक्षण के दौरान सुनील कुमार तहसीलदार औराई, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कुमार रजिस्ट्रार कानूनगो, तहसील ज्ञानुपर एवं मुरलीधर पाण्डेय रजिस्ट्रार कानूनगो, तहसील औराई एवं समस्त बी०एल०ओ० / सुपरवाईजर उपस्थित रहे।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा बूथ पर मौजूद बीएलओ से अब तक भरे गए फॉर्म की जानकारी ली गई तथा विशेष तिथियों को अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य करने के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि 01 जनवरी 2025 को जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो वह अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं साथ ही आगे आने वाले निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। निरीक्षण के दौरान ज्ञानपुर उपजिलाधिकारी अरुण गिरी,तहसीलदार अजय सिंह, भदोही उप जिलाधिकारी भान सिंह, तहसीलदार संजय कुमार,औराई उप जिलाधिकारी बरखा सिंह ,तहसीलदार सुनील कुमार द्वारा विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.