चन्दौली। संसदीय लोक सभा क्षेत्र चंदौली(76) में नामांकन के छठे दिन 06 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें
धर्मेंद्र कुमार सिंह (निर्दल) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव (निर्दल संतोष कुमार (बहुजन मुक्ति पार्टी ) मदन (निर्दल) रजनीश कुमार (निर्दल) सिद्धार्थ प्राण बाहु (निर्दल) द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।