चन्दौली/ समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नौगढ़ ब्लाक परिसर में जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन व सांसद रावट्सगंज पकौड़ी लाल कोल की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। मंत्रोच्चार के साथ 12 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम एवं 01 जोड़े का काजी ने निकाह कबूल करवाया। उपस्थित अतिथियों ने आशीर्वाद दिया और उनकी शादी को धूमधाम से संपन्न कराया गया। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन व सांसद रावट्सगंज पकौड़ी लाल कोल द्वारा सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र भी सौंपा गया।
कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नक्शल, तहसीलदार, ब्लाक प्रमुख नौगढ़, समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।