*कब्जा परिवर्तन विगत 3 वर्षों से लम्बित वादों में निस्तारण न होने पर जताई नाराजगी
*चकबन्दी व राजस्व लेखपाल की टीम बनाकर ग्राम महुजी व बेलवानी की समस्याओं का निस्तारण कर ग्राम का कब्जा परिवर्तन करायें पूर्ण-जिलाधिकारी
चन्दौली। पी०गुरू प्रसाद प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक पक्षीय कार्यवाही से बचें। प्रकरणों का निस्तारण करते समय दोनों पक्षों की बात सुनकर कार्यवाही करने से लोग संतुष्ट होंगे और अपील जैसे मामलों में कमी आयेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सर्वे के अनुसार चकबन्दी की कार्यवाही शीघ्र पूरी करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने चकबन्दी प्रक्रियाधीन समस्त 60 ग्रामों की ग्रामवार निर्धारित प्रारूप में समीक्षा की गयी। मुख्य रूप से ग्राम काशीपुर व सेमर साधोपुर का तरमीम कार्य प्रारम्भ न होने तथा ग्राम महुजी व बेलवानी का कब्जा परिवर्तन विगत 3 वर्षों से लम्बित वादों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उचित प्रक्रिया अपनाते हुए वादों का शीघ्र निस्तारण कराया जाय। लम्बित होने पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया तथा सभी चकबन्दी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चकबन्दी प्रकिया को पारदर्शी ढंग से ग्राम के कृषकों की समस्याओं का समाधान कराते हुए समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराये। चकबन्दी व राजस्व लेखपाल की टीम बनाकर ग्राम महुजी व बेलवानी की समस्याओं का निस्तारण कर ग्राम का कब्जा परिवर्तन पूर्ण करायें व निर्देशित किया गया कि समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य की प्रगति सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी/उप संचालक चकबन्दी सुरेन्द्र सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, चकबन्दी अधिकारी व समस्त सहायक चकबन्दी अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।